जल्दी एक नए किरदार में नजर आएंगे मिस्टर देव कुमार !कर रहे हैं जबरदस्त तैयारी

जी हां जी टीवी, स्टार प्लस और अन्य जाने वाले टीवी सीरियल्स में अपनी भूमिका निभाने वाले मिस्टर देव कुमार जल्दी एक नए किरदार में दिखेंगे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देव कुमार ने बड़े-बड़े टीवी सीरियल्स में अपनी भूमिका निभाई है जिसमें कुछ प्रमुख सीरियल हैं इश्कबाज ,कहां हम कहां तुम ,हमारी बहू


सिल्क.

देव कुमार ने काफी सारे एल्बम शूट भी किए हैं

जिसमें प्रमुख हैं मैं मायके चली जाऊंगी तू देखता रही हो, यार भतेरे और काफी सारे गानों में अपनी भूमिका निभा चुके हैं.

फिलहाल उनके फैंस इस बात को लेकर ज्यादा एक्साइटेड है कि आखिर वह किस अंदाज और किरदार में नजर आने वाले हैं फिलहाल इस चीज का हमें भी बेसब्री से इंतजार है कि वह आखिर करने क्या वाले हैं


मिस्टर देव कुमार के साथ हमारा साथ बना रहेगा और उनसे जुड़ी तमाम बातें जानने के लिए हमारे इस वेबसाइट के जरिए हम से जुड़े रहिए हम देव कुमार से जुड़ी हर एक खबर को आप तक जरूर पहुंचेंगे और आपको जल्दी मिलवाएंगे इस खूबसूरत किरदार निभाने वाले मिस्टर देव कुमार से तब तक के लिए इजाजत दीजिए धन्यवाद

Leave a comment